Henley Index 2024 : दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची जारी, भारत की रैंकिंग ने किया निराश, जानें क्या है पड़ोसी देशों का स्थान

ravigoswami
Published on:

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्टधारी देशों की सूची जारी कर दी गई है. बता दें यह लिस्ट हेनले एजेंसी करवाती है. बता दें इस इंडेक्स के अनुसार कोई भी देश के नागरिक अपने पासपोर्ट से कितने देशों में बिना वीजा के  यात्रा कर सकतें है. इस इंडेक्स में फ्रांस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. जबकि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत ने इस साल पिछले साल से खराब प्रदर्शन किया है और भारतीय पासपोर्ट एक स्थान नीचे फिसलकर 85वें स्थान पर आ गया है.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत को झटका लगा है. भारत इस साल खराब प्रदर्शन करते हुए एक अंक नीचे खिसक गया है. भारत अब इस सूचकांक में 85वें स्थान पर पहुंच गया है. पिछले साल जहां भारत के पासपोर्टधारी 60 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते थे वहीं, इस साल वीजा फ्री देशों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. हाल ही में ईरान ने भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है. भारतीय पर्यटक 15 दिनों तक ईरान में बिना वीजा के पर्यटन का लाभ उठा सकते हैं.मलेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका भी उन देशों में शामिल हैं जिन्होंने कुछ समय पहले ही भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है.

वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो, यह पिछले साल की तरह ही इस बार भी 106वें स्थान पर है. भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी पिछले साल से एक स्थान नीचे गिरकर 101 से 102वें स्थान पर आ गया है.भारत का समुद्री पड़ोसी मालदीव का पासपोर्ट पहले की तरह ही मजबूत बना हुआ है. मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. चीन के रैंकिंग में भी मामूली उछाल देखने को मिला है. चीनी पासपोर्ट दो अंक के सुधार के साथ 66 से 64वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं संयुक्त राज्य अमरीका 7वें से 6वें स्थान पर पहुंच गया है.