कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, कहा- वे आज भी कांग्रेस…

Deepak Meena
Published on:

MP Politics : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिंह वर्मा इस बातचीत को लेकर कमलनाथ के कारीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ के दिल्ली आवास पर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से कमलनाथ की फोन पर बात हुई है. राहुल गांधी से बातचीत हुई है। उन्हीं बिंदुओं पर चर्चा करने आया हूं. बीजेपी में कमलनाथ के शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ कल भी कांग्रेस में थे, आज भी कांग्रेस में हैं और कल भी कांग्रेस में रहेंगे। परसों का पता नहीं।

उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी से कोई नाराजगी नहीं, वो अपना बच्चा है. कमलनाथ का दत्तक पुत्र है। हम भी चाहते थे. वो पीसीसी अध्यक्ष बने. कमलनाथ से विस्तृत चर्चा के बाद और स्पष्ट बात बताऊंगा। चालीस साल से मैंने कमलनाथ के साथ काम किया है।

बता दें कि, यह बातचीत कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी राहत है। कमलनाथ और नकुलनाथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं और उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता था।