कल से नवरात्रि आरंभ, सलकपुर देवी धाम में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 12, 2021

देश में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार तेज़ होती जा रही है, ऐसे में कई राज्यों में कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे कड़े निर्णय लिए गए है, साथ ही देश में कोरोना के एक बार फिर बढ़ने से सभी त्योहारों पर कोरोना के काले बादल मंडराने लगे है, मंदिरो को फिर से बंद कर दिया गया है, ऐसे में कल से नवरात्रि आरम्भ होने वाली है लेकिन कोरोना के चलते भक्तों को अपने घर में ही माँ की आराधना करना होगी, साथ ही इस बार की नवरात्रि पर कोरोना को ध्याना में रखते हुए मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सलकपुर देवी धाम पर भी दर्शनर्थियों के लिए पाबंदी रहेगी।

इस बार की नवरात्रि में भी कोरोना के कारण देवी माॅं की आराधना, पूजा-अर्चना एवं यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किये जायेंगे और श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है, इस बार माँ की आराधना के लिए आमजन को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कलेक्टर ने कि ये अपील-
माँ सलकपुर देवी धाम को कोरोना के कारण इस बार के नवरात्रि में आमजन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है और इस बात को लेकर जिले के कलेक्टर अजय गुप्ता एवं मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से देवी की आराधना एवं पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है।