इंदौर : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में दिव्यांगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 20 फरवरी को रोजगार मेला इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से प्रतिष्ठित आईटी कंपनियां भी दिव्यांगों को नौकरी देने के लिए आगे आई है। साथ ही इंदौर की अनेक होटल और अस्पताल भी अपने संस्थानों में दिव्यांगों को नौकरी देंगे।
यह दिव्यांग रोजगार मेला ढक्कन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार परिसर में 20 फरवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस रोजगार मेले में कलेक्टर आशीष सिंह की पहल से प्रतिष्ठित आईटी कंपनियां इंपिटस, टीसीएस, एपाल्टो आदि ने दिव्यांगों को अपने संस्थान में नौकरी देने के लिए सहमति दी है। इसी तरह होटल एसोसिएशन के सुमित सूरी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगों को नौकरी देने के लिए विभिन्न होटल में भी आगे आ रही है। अभी तक लगभग 6 होटलों ने अपनी सहमति दी है।
इनमें प्रमुख रूप से होटल मैरियट, शेरेटन ग्रैंड, लाइफ़ स्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, होटल प्रेसिडेंट, होटल सयाजी शामिल है इसके अलावा हॉस्पिटलों में डीएनएस,सुयश आदि शामिल है।