LIVE : हरियाणा दौरे पर PM मोदी, रेवाड़ी में बोले- कांग्रेस भी जय श्री राम बोलनी लगी है

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 16, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे है। पीएम मोदी ने आम सभा को संबोधित किया । पीएम ने कहा कि हरियाणा तभी विकसित होगा जब यहा बड़े अस्पताल होगी । पीएम ने कहा प्रभुराम की कृपा से मुझे अच्छे काम को देखने को मिली है। कहा देश और दुनिया में मोदी के गारंटी की सबसे ज्यादा चर्चा है। दुनिया मे भारत की साख बढ़े यह हमने करके दिखाया है। अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बना के दिखाया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा प्रभुराम पर कांग्रेस सवाल खड़ी करती थी अब वह जय श्री राम बोल रहें है। आर्टिकल 370 पर चर्चा की और कहा अब वह एक इतिहास का पन्ना बन गया है। लोकसभा में बीजेपी के सीटों का लक्ष्य बताते हुए पीएम मोदी ने कहा जिसने 370 हटाया उनका टीका देश में 370 सीटें जिता के होगा। हरियाणा को 10 हजार करोड़ की योजनओं को सौगात मिली है।

PM ने कहा कि यहीं रेवाड़ी में मैंने पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन लागू करने की गारंटी दी थी। कांग्रेस वाले सिर्फ 500 करोड़ रुपए दिखाकर वन रैंक वन पेंशन लागू करने का झूठ बोलते थे। रेवाड़ी की धरा से लिया गया वह संकल्प मैंने आपके आशीर्वाद से पूरा किया। अभी तक ओआरपी के तहत पूर्व सैनिकों को करीब एक लाख करोड़ रुपए मिल चुके हैं।