Bhopal : सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ‘अकासा एयरलाइन’ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- स्टाफ ने नुकसान पहुंचाने की रची साजिश

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 16, 2024

भोपाल से बीजेपी सांसद और फायरब्रांड नेत्री साध्वी प्रज्ञा ने अकासा एयरलाइन के कर्मचारियों पर बड़ा सवाल उठाया है। साध्वी प्रज्ञा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेअफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें विमान के कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाएं है। साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर कार्रवाई की अपील की है । वही उनके इस पोस्ट से हड़कंप मच गया है।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुंबई से दिल्ली अकासा एयर की फ्लाइट नंबर फच्1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों ने षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया। अपेक्षा करती हूं कि आप कार्रवाई अवश्य करेंगे।

Bhopal : सांसद साध्वी प्रज्ञा ने 'अकासा एयरलाइन' पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- स्टाफ ने नुकसान पहुंचाने की रची साजिश

आपको बता दें इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहतीं है। साध्वी । 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने महात्मा गांधी पर टिप्पणी कर दी थी। साथ ही नाथुराम गोडसे के समर्थन में बात की थी। इसके बाद पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया था। हालांकि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है।

वहीं, सांसद के आरोपों पर अकासा एयर ने सफाई दी है। अकासा एयर ने कहा है कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हुए डी-बोर्डिंग अनुभव पर खेद है। उन्हें हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हालांकि हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे। हम अपनी सेवाओं में सुधार जारी रखने के अवसर के रूप में लेंगे।