Russia News : ‘कैंसर’ पर रूसी वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, पुतिन बोले- हम वैक्सीन बनाने के करीब

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 15, 2024

दुनिया भर में सबसे घातक मर्ज कैंसर के इलाज को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। बता दें रूस के प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन ने कैंसर के खात्मे को लेकर बड़ा दावा किया है। पुतिन ने कहा कि उनके वैज्ञानिक कैंसर के वैक्सीन बनाने में काम कर रहें है। इतना ही नही वह इसके अंतिम चरण में पहुंच चुकें है।

दरअसल पुतिन मॉस्को फोरम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इनका (वैक्सीन) लोगों के इलाज के लिए प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा.साथ ही पुतिन ने यह नहीं बताया कि प्रस्तावित वैक्सीन किस तरह के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल किए जाएंगे. कई देश और कंपनियां कैंसर के टीके पर काम कर रही हैं.

Russia News : 'कैंसर' पर रूसी वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, पुतिन बोले- हम वैक्सीन बनाने के करीब

हालांकि इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने पर्सनलाइज्ड कैंसर के इलाज के लिए क्लिनिकल ट्रायल शुरू की थी और 2030 तक दस हजार मरीजों तक पहुंचने का टारगेट रखा है. वहीं फार्मास्युटिकल कंपनियां मॉडर्ना और मर्क एंड कंपनी भी कैंसर की वैक्सीन बना रही हैं, जो कैंसर के मध्य चरण में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

गौरतलब है कि रूस ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान अपना खुद का स्पुतनिक वी वैक्सीन बनाया था और इसे कई देशों को बेचा भी था. वही पुतिन का यह दावा सही साबित होता है तो यह दुनिया भर के मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।हालांकि कैंसर की यह वैक्सिन कब तक लोगों तक पहुंचेगी इसको लेकर उन्होनें कोई जानकारी नही दी है। वही