‘ज्ञानवापी’ के फैसले के बाद पहली बार पहुंचे CM योगी, व्यास जी तहखाने, बाबा विश्वनाथ का किए दर्शन..

ravigoswami
Published on:

ज्ञानवापी के फैसले के पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने व्यास जी तहखाने में रखी मुर्तियों के दर्शन किए. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने ही सीएम योगी वाराणसी पहुंचे थे. या़त्रा के दौरान सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए.

यात्रा में सबसे पहले सीएम योगी ने बाबा काशी विश्वनाथ की आराधना की. यहां से वह सीधे व्यासजी के तहखाने पहुंच गए. इसके बाद तहखाने के सामने नंदीजी के भी दर्शन किए. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यवाहक अधिकारी के अनुसार परिसर में सीएम योगी लगभग आधे घंटे तक थे. तीनों जगह काशी विश्वनाथ, व्यासजी तहखाना और नंदीजी के दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ वापस चले गए.

इससे पहले सीएम योगी ने विधानसभा के सत्र में कहा था कि अयोध्या का उत्सव देख नंदी बाबा भी कहां मानने वाले थें .नंदी बाबा ने रात में बैरीकेट तोड़ कर चल दिए. इस दौरान सीएम ने मथुरा का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले है. सीएम ने ज्ञानवापी के फैसले का स्वागत किया था.

गौरतलब है कि, 31 जनवरी को वाराणसी की जिला कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हिंदू पक्ष के हक में बड़ा फैसला सुनाया था. इस दिन कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे दिया था. कोर्ट ने जिला प्रशासन को बैरिकेडिंग में 7 दिन के अंदर व्यवस्था कराने का आदेश दिया था. हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने कोर्ट के आदेश आने के साथ ही उसी दिन बैरिकेडिंग हटाकर दर्शन शुरू करा दिए थे. बता दें कि ये तहखाना मस्जिद के नीचे है.