प्रधानमंत्री मोदी ने लांच ‘पीएम सूर्यघर योजना’, मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली…ऐसे करें अप्लाई

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 14, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवाशियों को बड़ी सौगात दिए है। बता दें पीएम मोदी ने हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए मंगलवार को ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की। इसकी जानकारी देते हुए पीएम ने सोशलमीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया है।

पीएम ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ‘‘75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।’’ इतना ही नही उन्होनें कहा कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े।

प्रधानमंत्री मोदी ने लांच 'पीएम सूर्यघर योजना', मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली...ऐसे करें अप्लाई

इस वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई
रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए आप भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने के बाद लेफ्ट साइड ही सबसे ऊफर Apply for rooftop solar आइकॉन पर आपको क्लिक करना होगा। आपको 6 स्टेप में इस योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी देनी होगी। जैसे- आप किस राज्य के निवासी हैं, आप किस बिजली कंपनी के उपभोक्ता हैं, उपभोक्ता नंबर क्या है, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि।

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना से लोगों के लिए अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार सृजन होगा।’’ प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे ‘पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन’ पर आवेदन करके पीएम सूर्य घररू मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।