लोकसभा चुनाव के पहले विपक्ष का इंडिया गठबंधन बिखरता जा रहा है. इंडिया गुट के अग्रणी रहे नीतीश कुमार एनडीए के साथ शामिल होकर बिहार में सरकार बना लिए है. वहीं ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी लोकसभा में अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकें है. अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी सीट शेयरिंग को लेकर रेड लाइन खींच दी है. और कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट देने का ऐलान किया है.
केजरीवाल की आमआदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिल्ली में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा है कि हम कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट का प्रस्ताव देते हैं. जानकारी देते हुए उन्होनें कहा कि बस छह और एक सीट के फॉर्मूले पर ही नहीं रुके का दिए आदेश.
इतना ही नही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस समय पर जवाब ना दी तो आम आदमी पार्टी सभी छह सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर देगी. संदीप पाठक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली और पंजाब में इंडिया गठबंधन की तस्वीर को लेकर कयासों का दौर चल रहा है.इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी यह कह चुके हैं कि पंजाब की सभी 13 और चंडीगढ़ की सीट आम आदमी पार्टी ही जीतेगी.
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ने सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के साथ जारी बातचीत के बीच हाल ही में पंजाब के तरनतारन में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि सभी सात लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी को देनी हैं.
हाल ही में इंडिया गठबंधन को तीन बड़े झटके लग चुके हैं. सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह ऐलान किया कि टीएमसी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. इसके बाद विपक्षी एकजुटता की कवायद के अगुवा नीतीश कुमार ने भी इंडिया गठबंधन का हाथ झटक एनडीए का दामन थाम लिया. यूपी में आरएलडी भी एनडीए के साथ जा चुकी है.