CM शिवराज ने मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी, कोरोना से निपटने के लिए दिए गए जिलों के प्रभार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 12, 2021
shivraj singh

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रिमडल सदस्यों बैठक की. इस बैठक में मंत्रियों को कोरोना (corona) से निपटने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिलों का कोरोना नियंत्रण प्रभारमंत्रियों को दिया गया है और कोरोना प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं.


जिलो का कोरोना नियंत्रण प्रभार मंत्रियों को दिया गया है. कोरोना प्रभारी मंत्री बनाए गए ये व्यवस्था कोविड 19 के लिए दी गई है . जिलों में कोरोना नियंत्रण संबंधी व्यवस्था, संसाधन , समन्वय, बैठक इत्यादि की जिम्मेदारी दी गई है. जिलो में कोविड केयर सेंटर बनाने की रूपरेखा, ऑक्सिजन, बेड बढ़ाने, दवा आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई.

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को तत्काल काम में जुटने के लिए कहा है. गोविंद सिंह राजपूत अस्वस्थ्य है और नरोत्तम मिश्रा बाहर है इसलिए इन्हें जिम्मेदारी आने के बाद दी जाएगी। शेष मंत्रियों को जिले बांटे गए.

मंत्रियों को दिए गए प्रभार के जिले-

गोपाल भार्गव सागर नरसिंहपुर

तुलसी सिलावट जी इंदौर

कुंवर विजय शाह खंडवा बुरहानपुर

जगदीश देवड़ा मंदसौर रतलाम

बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर शहडोल सीधी

यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी दतिया

मीना सिंह उमरिया मंडला डिंडोरी

कमल पटेल हरदा बैतूल होशंगाबाद

बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना कटनी छतरपुर

महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना राजगढ़

ओमप्रकाश सकलेचा नीमच

डॉ मोहन यादव उज्जैन

हरदीप सिंह डंग खरगोन झाबुआ

राजवर्धन सिंह धार अलीराजपुर

भारत सिंह कुशवाह मुरैना श्योपुर

इंदर सिंह परमार शाजापुर, आगर मालवा

रामखेलावन पटेल रीवा सतना सिंगरौली

रामकिशोर कांवरे बालाघाट सिवनी

बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर

सुरेश धाकड़ निवाड़ी टीकमगढ़