Bihar Floor Test: सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश, स्पीकर ने छोड़ी कुर्सी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 12, 2024

Bihar Breaking News : बिहार विधानसभा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपने स्पीकर पद को त्याग दिया है. स्पीकर के कुर्सी छोड़ते ही सदन में राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन की सरकार में स्पीकर थे.

विश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर को पद से हटाने का प्रस्ताव लाया गया, जिस पर चर्चा की गई उसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को अपनी कुर्सी छोड़ना पड़ा. हालांकि यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि अवध बिहारी चौधरी अब स्पीकर के पद पर नहीं रहेंगे. उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ेगा. इसी बीच सदन में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया.