कुंज सदभावना दिब्यांग ट्राफी, मध्य प्रदेश नर्मदा ने मध्य प्रदेश तमस को पराजित किया

Meghraj
Published on:

दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आज शिशु कुंज इंटरनेशनल स्कूल में कुंज ट्रॉफी का शानदार आगाज हुआ. इस ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के दो टीम मध्य प्रदेश तामस और मध्य प्रदेश नर्मदा ने भागीदारी की . मध्य प्रदेश नर्मदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन बनाए मध्य प्रदेश नर्मदा की ओर से माखन सिंह ने 39, प्रभात ने 44 , एवं संजय सकेट ने 35 रन बनाये. मध्य प्रदेश तमस की और अरविंद राजा ने 4 विकेट, कप्तान राम बरन, मनोज अग्रवाल, मनीष ने एक विकेट लिया.

दूसरी पारी मे मध्य प्रदेश तमस ने 5 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर किया मगर जीत नही सके. तमस की तरफ से मिथलेश सिंह ने 51 रन, शुभम मिश्रा ने , अंकित सिंह बघेल 39 रन,धर्मेंद्र कुमार 30 रन. वही
बॉलिंग मे माखन राजपूत ,संजय कुमार, आसिफ एवं लल्लू प्रसाद 1 विकेट लिए. Man of the Match माखन राजपूत, श्रेष्ठ बल्लेबाज मिथिलेश सिंह श्रेष्ठ गेंदबाज अरविंद राजा श्रेष्ठ फील्डर शाहिद खान.

आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र दुबे जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विक्रम अग्निहोत्री जी रहे जबकि विशेष अतिथि के रूप मे डॉ. मनीष दीक्षित रहे . दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के इंदौर प्रमुख जय प्रकाश मिश्रा एवं पंकज तिवारी ने शिशुकुञ्ज इंटरनेशनल स्कूल का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने इन दिव्यांग खिलाडियो को एक खेलने का औषर प्रदान किया एवं कहा की उमीद करते है की यह प्रयास इन खिलाडियो को बल प्रदान करेगा. गया तो की इंदौर के अंदर पहली बार शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों का सद्भावना मैच संपन्न हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग खेलों के प्रति समाज की जागरूकता एवं दिव्यांगों को खेलने का अवसर था.हमारा यही प्रयास है की हम इनके खेल को एक नई दिशा और सुविधा आगे मिले ताकी ये भी इन्टर नेशनल लेवल .