महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां के अस्पतालों से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. लगातार रिकॉर्ड संख्या में बढ़ते मरीजों के चलते अस्पताल में बेड की भारी कमी हो गई है. मरीजों को कुर्सी पर ही ऑक्सिजन चढ़ाया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के अब तक के सबसे ज़्यादा 63,294 नए मामले सामने आए हैं. यानी अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,07,245 हो गई है.
ख़बरों के अनुसार, महाराष्ट्र के ओसमानाबाद ज़िले में हालात बेहद खराब है. एक वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बेड की कमी के चलते हॉस्पिटल में चारों तरफ मरीज़ कुर्सी पर बैठने के लिए मजबूर है. इसके अलावा कई लोगों को कुर्सी पर ही ऑक्सिजन चढ़ाया जा रहा है. यहां मेडिकल स्टाफ की भी भारी कमी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन पर अभी फैसला नहीं लिया जा सका है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को कोरोना टास्क फोर्स के साथ विशेष बैठक की. इसमें टास्क फोर्स ने राज्य में कोरोना की रफ्तार थामने के लिए 15 दिनों के सख्त लॉकडाउन की वकालत की. ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार को फिर एक बैठक हो सकती है.