महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर सरकार ‘कंफ्यूज’, आज होगा आखिरी फैसला?

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 12, 2021
Uddhav Thakare

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन पर अभी फैसला नहीं लिया जा सका है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को कोरोना टास्क फोर्स के साथ विशेष बैठक की. इसमें टास्क फोर्स ने राज्य में कोरोना की रफ्तार थामने के लिए 15 दिनों के सख्त लॉकडाउन की वकालत की. ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार को फिर एक बैठक हो सकती है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना टास्क फोर्स के साथ करीब दो घंटे बैठक की. इस बैठक में प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाए जाने और कठोर नियम को लेकर चर्चा की गई. बैठक की शुरुआत में टास्क फोर्स ने 14 दिन के लॉकडाउन के बारे में अपनी भूमिका रखी.

वहीं बताया गया है कि सीएम उद्धव टास्क फोर्स के दिए गए सुझावों के आधार पर आज आखिरी फैसला करेंगे। महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा, बैठक में कुछ लोग दो हफ्ते तो कुछ तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाए जाने के पक्ष में थे.