भजनलाल सरकार के बड़े ऐलान, राजस्थान में 70 हजार पदों पर होंगी भर्तियां

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 8, 2024

5 लाख से अधिक घरों पर राजस्थान में सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की योजना बनाई जा रही है। राज्य विधानसभा में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। वित्तमंत्री दीया कुमारी द्वारा बजट पेश किया गया है। इस बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान-2.0 भी शुरू किया जायेगा। इस अभियान के लिए 11 हजार 200 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है। इस बजट में शिक्षा, रोजगार और नौकरियों को लेकर भी बड़ा एलान किया गया है। आने वाले वर्षों में 70 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी वित्तमंत्री ने ऐसा ऐलान भी किया है।

कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों और कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं को एक हजार रूपये दिए जाएंगे। कम कमाने वाले वर्ग, खेतों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए आने वाले वर्ष से केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का एलान किया गया है। स्कूल, कॉलेजों और अस्पतालों को एक हजार करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा 250 करोड़ रुपए का प्रावधान राजकीय शिक्षण संस्थानों में भवन निर्माण व अन्य सुविधाओं के लिए किया गया है।