यूपी के बाहूबली अतीक अहमद की संपत्तियों पर योगी सरकार का हंटर चला है. यूपी पुलिस के आदेश पर आलीशान कोठी को सील कर दिया गया है. इस दौरान नगर में ढोल नगाड़े बजाकर मन्नत कोठी को कुर्क कर दिया है बता दें इससे पहले भी योगी सरकार ने अतीक अहमद की कई संपत्तियों पर कार्रवाई की है.
वहीं कोठी ‘मन्नत’ की देखभाल करने वाले जानकारी दी कि ये कोठी माफिया अतीक की है. पहले भी पुलिस वहां आई थी. लेकिन उस वक्त कोठी खाली करने को नहीं कहा गया था. लेकिन इस बार कोठी पर सील की कार्रवाई के बाद उसे पूरी तरह खाली करने को कहा गया है.इतना ही नही उन्होनें कहा कि वो वहां 11 – 12 साल से रह रहे हैं. अतीक का बेटा उमर अहमद वहां कभी-कभी वहां आया करता था.
आपको बता दें अतीक ने 1994 में अपने बेटों की पढ़ाई के लिए खरीदा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, बाद में इसका इस्तेमाल पढ़ाई के बदले गैर कानूनी और आपराधिक कामों के लिए किया गया. बताया जाता है कि अतीक जब भी दिल्ली आता था तो यहीं पर मीटिंग करता था.
गौरतलब है कि पिछले साल 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिसकर्मी दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आए थे. इस दौरान मीडियाकर्मी दोनों से बात करने की कोशिश कर रहे थे. तभी अतीक और अशरफ पर हमला हो गया. तीन लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. 18 राउंड फायरिंग के बाद तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.