भोपाल : हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार कंचन को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि, मंगलवार, 6 फरवरी, 2024 को हरदा के बैरागढ़ में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 174 लोग घायल हुए थे।