Harda Blast Update: दूसरे दिन भी आग का मंजर जारी, सामने आए तबाही के भयावह वीडियो और फोटो, आज पहुंचेंगे CM मोहन

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 7, 2024

Harda Blast: प्रदेश के हरदा जिले के मुख्यालय से 3km दूर दूर बैरागढ़ गांव में पटाखा फैक्ट्री में बीते दिन मंगलवार को 12 बजे के पास विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार आपको बता दें करीब घंटे घंटे तक उसमें धमाके होते रहे। बता दें धमाके इतने जोरदार थे कि वहां मौजूद लोहे के उपकरण और कंक्रीट करीब दो सौ मीटर की परिधि में उछल का गिरे थे। इससे आस पास के जितने भी लोग थे सब घायल हो गए।

इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 172 लोग घायल हुए हैं। इन लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों को इंदौर, भोपाल के अलावा आसपास के जिलों के अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराया गया है। सीएम मोहन यादव ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है। मुख्यमंत्री आज खुद हरदा जाकर हालात का जायजा लेंगे।

मलबा हटाने में आ रही दिक्कत

इसके बाद पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद दूसरे दिन भी मलबे में हर जगह आग धधक रही है और धुआं उठ रहा है। जिसकी वजह से बचाव कर्मियों को मलबा हटाने में भी काफी दिक्कत आ रही है। मौके पर NDRF और SDRF के बचाव दल आग बुझाने और कूलिंग करने का काम कर रहे हैं।