हरदा के एक पटाखा फैक्ट्री में एक भीषण हादसा हुआ है। फैक्ट्री में हुए धमाके से पूरा इलाका दहल उठा है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था। इस दौरान भारी मात्रा में पटाखे और बारूद रखे जाने की खबर है, जिससे धमाके के बाद आग का गुबार बन गया । वहीं हादसे में 6 लोगों की मृत्व और कई के घायल की खबर है। इस हादसे ने 2015 में पूर्व झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए पटाखा विस्फोट की यादों को ताजा कर दिया है।
चारों ओर लाशों का ढेर लगा था
आपको बता दें 12 सितंबर 2015 पेटलावद में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 79 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जांच में सामने आया था कि यह विस्फोट मकान में अवैध रूप से रखी जिलेटिन राड़े और डेटोनेटर के चलते हुआ था। हादसा इतना भयावह था कि चारों ओर लाशों का ढेर लग गया था। हलांकि इसका मुख्य आरोपी राजेंद्र कांसवा की विस्फोट में मौत हो गई थी ।
अब हरदा में हादसा
वहीं अब हरदा में इस तरह का हादसा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में इसके साथ 60 से अधिक लोगों की घायल की खबर सामने आयी है। जिसके चलते इंदौर.भोपाल में बर्न यूनिट बनाई गई है। इसके साथ 15 गंभीर घायलों को भोपाल लाया जा रहा है।सभी घायलों को पुलिस.प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन से अस्पताल पहुँचाया।
सीएम मोहन यादव ने की आपात बैठक
घटना की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर आपात बैठक बुलाई है। सीएम ने तत्काल मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है,