हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आग से चारो ओर हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे पर गंभीरता दिखाते हुए सीएम मोहन यादव ने आपात कालीन बैठक बुलाई है. वहीं इस घटना से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें पटाखा फैक्ट्री के मालिक के रूप में राजू अग्रवाल का नाम सामने आया है.
बता दे कि पटाखा फैक्ट्री में जिस समय धमाका हुआ उस समय कई लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. धमाका इतना जोरदार था कि 2 किलोमीटर दूर तक इस धमाके की गूंज सुनाई दी. एमपी में यह घटना किसी भूकंप से कम नहीं साबित हो रही है. मौके से मिली सूचना के मुताबिक अभी 6 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है, वहीं 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है.
वहीं सीएम मोहन यादव की आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए गए है.