नेता तो बदल गए, टेप रिकॉर्डर वही हैं : पीएम मोदी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 5, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महंगाई से लेकर नए-नए स्टार्टअप तक जिक्र किया। पीएम मोदी ने पिछले 10 साल की उपब्लिधियों को भी गिनाया और कहा कि जब हम तीसरी बार सरकार में आएंगे तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी।


इसके साथ-साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जो हालत करके रखी है वो किसी ने छिपा नहीं है। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम नेहरू और इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, दो-दो युद्ध के बाद भी हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है।

पीएम ने आगे कहा कि, आज के समय में चार करोड़ गरीबों के पास पक्का घर है. उसके स्वाभिमान को एक नया सामर्थ्य देता है। 11 करोड़ परिवारों को शुद्ध जल नल से मिल रहा है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज की सविधा दी गई है। मोदी ने उनको पूछा है जिनको पहले कोई पूछता तक नहीं था। संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में विपक्ष की हालत ऐसी है कि उनके नेता तो बदल गए लेकिन टेप रिकॉर्डर तो वहीं है।