IND vs ENG: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

Share on:

India vs England : भारत और इंग्लैण्ड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर बेहतरीन जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली. बता दे कि इंग्लैंड को भारत ने 399 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पूरा करने में वे असफल रहे और दूसरी पारी में टीम 292 रन पर ही आउट हो गई.

बताया जा रहा है कि इस रोमांचक मैच में बुमराह और अश्विन ने अपना कमाल दिखाया है, जिसकी बदौलत आज टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत हासिल की है. इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट हासिल किया है. इसके अलावा जीत हासिल करवाने में पूरी टीम ने जबरदस्त सहयोग दिया है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया को 15 फरवरी से खेलना है.

यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक रहा टर्निंग पॉइंट

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक एक टर्निंग पॉइंट रहा, जिसमें 209 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को मजबूती देते हुए 396 रनों के पार पहुंचाया. वहीं टीम इंडिया के शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतक लगाते हुए बेहतरीन पारी खेली.