उत्तर प्रदेश पुलिस अपने तत्कालिक कार्रवाई के लिए जाने जाती है । ऐसे में एक बार फिर से यूपी पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा के सीने में गोली मारने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश विनय वर्मा को एनकाउंटर में ढेर किया हैं । विनय वर्मा पर गैंगस्टर समेत 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि मुठभेड़ के दौरान बदमाशो की एक गोली लगने से सिपाही भी घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।
पुलिस जानकारी में बताया कि 22 जनवरी की देर रात को विनय शर्मा और अन्य उसके साथियों ने चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह को गोली मारी थी ।उसके बाद से पुलिस तलास में जुुट गई थी । जानकारी मिली थी कि बदमाश कंकरखेड़ा क्षेत्र में है और आगरा भागने की फिराक में है। सूचना के बाद पुलिस ने कंकरखेड़ा इलाके की घेराबंदी कर दी। बदमाश विनय और नरेश दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया था।
इस दौरान पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों विनय और नरेश को घटना स्थल ले जाकर हथियार बरामदगी की उसी दौरान बदमाश विनय ने बरामद किए हथियार को उठाकर पुलिस को ने देकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की ओर बदमाश द्वारा चलाई गई गोली सिपाही के हाथ में लगी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग में बदमाश विनय वर्मा को दो गोली लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि घायल सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने फरार हुए दूसरे बदमाश नरेश को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया और उसे लेकर थाने आ गए।