देश में एक बार फिर समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) यानी की UCC पर सियासी घमासान शुरू हो गई है। पक्ष-विपक्ष में इस कानून को लेकर बयानबाज़ी शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता कानून लागू करना चाहती है। मगर उससे पहले ही इस कानून पर सियासी गणित सामने आने लगे है।
इसी बीच कांग्रेस ने इस कानून यानी समान नागरिक संहिता को अराजकता बढ़ाने वाला बताया है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज यानी रविवार को ग्वालियर के दौरे पर है। वहां एक पत्रकार ने उनसे यूसीसी पर सवाल पूछा तो जीतू पटवारी ने कहा कि यूसीसी पर सरकार का रवैया नफरत की नई राजनीति की शुरुआत करेगा। सभी को इसका विरोध करना चाहिए। यह देश को अराजकता की ओर ले जाएगा।
आपको बता दें कि देश के उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता या यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। अधिकारियों के द्वारा इस ड्राफ्ट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया गया है। अब इस ड्राफ्ट को उत्तराखंड विधानसभा में 5 फरवरी से शुरू होने वाले विशेष सत्र में पेश किया जाएगा। यदि यह सत्र में पास हो जाता है तो उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।