MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली है। अभी कुछ दिनों से राज्य में सर्दी का असर कम हुआ ही था कि एक बार फिर सर्द मौसन का आगमन हो चूका है। उत्तर भारत में हो रही बर्फ़बारी की वजह से मध्य प्रदेश में ठण्ड का प्रकोप बढ़ चूका है। बर्फ़बारी की वजह से एक बार फिर प्रदेश में शीतलहर से ठिठुरन बाद गई है।
इसके साथ ही राज्य के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। शहरों के अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिली है। प्रदेश में शीतलहर के साथ अभी कुछ दिन तक बादल छाए रहने की भी सम्भावना है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से राज्य में बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। इसके साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड का इंतज़ार है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:
प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहे है। अब एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से राज्य में बारिश की सम्भावना और कड़ाके की ठण्ड का सभी को इंतेजार है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भी राज्य के कई शहरों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में इस मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव जिला ग्वालियर, चंबल, मुरैना, रीवा और सागर संभाग में देखने को मिलने वाला है।
इन जिलों में बारिश के आसार:
पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर में बर्फ़बारी की वजह से राज्य में बारिश और ठण्ड का आगमन एक साथ होने वाला है। मौसम विभाग के विशेष विशेषज्ञों ने भी चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि रविवार को राजय के कुछ शहरों में गरज चमक के साथ बारिश और बौछार होने के आसार है। राज्य के भिंड और मुरैना जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है। इसके साथ ही दतिया, नीमच, खंडवा, टीकमगढ़, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।