Heeramandi बनाने में भंसाली को लगे 14 साल, पाकिस्तानी हुए नाराज़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 2, 2024

बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी बहुचर्चित वेब सीरीज हीरामंडी का टीजर दर्शकों के सामने आया है। मगर किसी वजह से हीरामंडी बनाने के लिए संजय लीला भंसाली से पाकिस्तान के लोग नाराज हो गए थे। भंसाली ने ‘हीरामंडी’ को बनाने के लिए पूरे 14 साल लिए हैं।

अपनी फिल्मों की कहानी और बड़े-बड़े सेट्स के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अब एक नई पारी खेलने के तैयारी कर ली है। इस वेब सीरीज के माध्यम से अब वे डिजिटल की दुनिया में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में देवदास से लेकर पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉलीवुड को दी है। अब उनकी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है।

इस टीज़र को देखने के देखने के बाद दर्शकों द्वारा इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। मगर यह बात बहुत काम लोग जानते हैं की हीरामंडी को बनाने में भंसाली को 14 साल लग गए। आपको बता दें की जब भंसाली ने इसको बनाने की घोषणा की थी तब उस समय पर कई पाकिस्तान के लोग और कलाकार भंसाली से काफ़ी नाराज़ हो गए थे। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज हीरामंडी से संजय लीला भंसाली ने तवायफों की असल दास्तां बताई है। दरअसल हीरामंडी वर्त्तमान में पाकिस्तान के लाहौर में है और भंसाली की घोषणा के बाद पाकिस्तानियों का कहना था की कोई हिंदुस्तानी पाकिस्तान की कहानी कैसे दिखा सकता है ?