Ola S1 Pro Fire : देश में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन आए दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने के मामले भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला रायपुर से सामने आया है, जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से घर तहस-नहस हो गया इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए।
दरअसल, रायपुर, छत्तीसगढ़ के कृष्णा नगर में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro मॉडल में आग लगने से घर तहस-नहस हो गया और एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, ई-स्कूटर में आग लगने से घर और सामान को काफी नुकसान हुआ है।
View this post on Instagram
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर फैजन ने बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर को रात के वक्त चार्ज पर लगाया था और करीब 1 बजे के बाद वो सोने चले गए। वहीं कुछ घंटे बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आग पकड़ ली और इसके साथ बहुत कुछ झुलस गया।
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर को रात के वक्त चार्ज पर लगाया था और करीब 1 बजे के बाद वो सोने चले गए। इसके कुछ घंटे बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आग पकड़ ली और इसके साथ बहुत कुछ झुलस गया। हालांकि एक्सीडेंट का शिकार हुआ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओवर चार्ज नहीं किया गया था, फिर ये हादसा हुआ।