प्रशासनिक महकमे में देर रात इस दिग्गज अधिकारी की प्राइवेट चैट लीक होने से मचा हड़कंप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 2, 2024

प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में देर रात एक सीनियर आईएएस अधिकारी के नाम से अश्लील फर्जी वॉट्सऐप चैट वायरल होने से हड़कंप मच गया। आइएएस अधिकारी और महिला ने पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

प्रदेश में प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया जब एक सीनियर आईएएस अधिकारी के नाम से अश्लील फर्जी वॉट्सऐप चैट वायरल हो गया। पी नरहरि देश के एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी जो किसी जालसाज के इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फ़र्ज़ी चाट वायरल होने का शिकार हो गए। दरअसल किसी ने व्हाट्सप्प के माध्यम से उनकी निजी सेक्टर में काम करने वाली एक महिला के साथ अश्लील फर्जी वॉट्सऐप चैट बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर बहुप्रसारित कर दिया।

प्रशासनिक महकमे में देर रात इस दिग्गज अधिकारी की प्राइवेट चैट लीक होने से मचा हड़कंप

क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 469 (जाली इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज किसी पक्ष की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना 500 (मानहानि )और बदनाम करने की साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

चैट वायरल होने के बाद नरहरि ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर एक वॉट्सऐप चैट बहुप्रसारित हो रही है, वह फर्जी है। किसी ने बदनाम करने की मानसिकता के साथ बनाया गया है।