Indore: प्रदेश के पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 11, 2021

इंदौर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का शनिवार को निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने इंदौर के DNS हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि आज यानी रविवार को सुबह 11 बजे उनका बिचौली मर्दाना इंदौर में अंतिम संस्कार होगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामेश्वर पटेल देपालपुर से कांग्रेस विधायक रहते हुए प्रदेश सरकार में मंत्री थे. उन्होंने सहकारिता के माध्यम से मालवा में कांग्रेस की जड़ों को मज़बूत करने का कार्य बख़ूबी निभाया।उनके पुत्र सत्यनारायण पटेल भी देपालपुर से दो बार विधायक रह चुके हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए लगातार दो दिनों से बुरी खबरें आ रही है. 9 अप्रैल को पूर्व मंत्री महेश जोशी का निधन और 10 अप्रैल को रामेश्वर पटेल का निधन हो गया है.