‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म के लम्बे नाम के पीछे की वजह का शहीद कपूर ने किया खुलासा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 1, 2024

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इन शब्दों को सुनकर क्या लगता है आपको? शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने को तैयार है। ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई टाइटल नहीं मिला तो निर्मातओं ने इसे यह नाम दे दिया। लेकिन अब हाल ही में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिरकार इस मूवी का टाइटल इतना बड़ा क्यों रखा गया है।

बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार एक-दूसरे के साथ पर्दे पर काम कर रहे हैं। ऐसे में इनके फैंस भी इनकी केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ऐलान 2022 में किया गया था. फिल्म से जुड़े एक पोस्टर को रिलीज किया गया था जिस पर कोई नाम नहीं था। शाहिद इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को लेकर खुलासा किया है कि इसका टाइटल आखिर इतना लंबा क्यों रखा गया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ट्रेलर से पता चल गया है कि इस फिल्म में कृति सेनन रोबोट का रोल कर रही हैं, जिससे शाहिद कपूर प्यार करने लगते हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत करते हुए कहा कि जब शाह रुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ आई थी तब फल्मों के नाम इतने लम्बे नहीं होते थे। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए मेकर्स ने न तो कहानी और न ही फिल्म के नाम को लेकर ज्यादा मेहनत की है। इसके आगे एक्टर ने कहा कि जब आप एक लव स्टोरी कहानी बनाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि थोड़ा लंबा टाइटल रखना ठीक है।