बजट से पहले आम जनता को लगा झटका, LPG सिलेंडर 14 रुपए हुआ महंगा, जानें नए रेट

Share on:

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली है। बता दें उससे पहले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई है। बताया जा रहा है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769.50 रुपए हो गई है। मुंबई में ये 1723.50 रुपए और कोलकाता में 1887.00 रुपए, चेन्नई में 1937.00 रुपए तक पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई हैं। बता दें इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 1.5 रुपए की कटौती की गई थी और इस सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई लोग करते हैं। सिलेंडर महंगा होने से बाहर खाना-पीना महंगा हो सकता है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी घर के किचन के बजट पर इसका कोई असर नहीं होगा।