बारिश की वजह से दिल्ली -NCR में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड, पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी 2 फ़रवरी तक रहेगा येलो अलर्ट

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली – NCR में हलकी बारिश से मौसम बदल गया है। बूंदाबांदी सुबह कोहरे के साथ हुई और फिर बादल छा गए। मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिन तक मौसम ख़राब रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली सहित आसपास के शहरों नोएडा गुरुग्राम फरीदाबाद गाजियाबाद जिलों में दोपहर से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसकी वजह से दिल्ली NCR एवं आस – पास के अन्य हिस्सों में तेज़ हवाएं और बदल गरजने के साथ ज़ोरदार बारिश भी हुई। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली -NCR के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ मौसम बदल गया है। तेज हवा चलने के कारण भी ठिठुरन बढ़ गई है। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से घाना कोहरा छाने की चेतावनी भी जारी कर दी गयी है IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिन तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 8 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस के आस – पास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय रहेगा। इसके अलावा हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा 31 जनवरी को पहली और 2 फ़रवरी को तेज़ हवाओं और बारिश के साथ और सुबह के वक़्त घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई।