बॉलीवुड के सुपरस्टार सब के भाई जान सलमान खान एक्टिंग के साथ-साथ कई दूसरे भी बिजनेस भी करते हैं। ऐसे में अभिनेता सलमान खान का अपना एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम है ‘सलमान खान फिल्म्स’, इसी बीच सलमान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक्टर के नाम का इस्तेमाल कर लोगों के साथ धोखा धड़ी की जा रही है। इस मामले को गंभीरता को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक पेज से एक बयान जारी किया गया है।
एक्टर के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर फ्रॉड
जानकारी के अनुसार आपको बता दें सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में फर्जी कास्टिंग को लेकर आए दिन कई मामले सामने आते रहते है। अब फर्जी कास्टिंग कर रहे लोगों ने सलमान के नाम का इस्तेमाल किया है। बता दें प्रोडक्शन कंपनी ने एक चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कास्टिंग को लेकर हो रहे धोखाधड़ी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ऐसे में एक्टर सलमान खान की टीम ने साफ कर दिया गया है कि उनकी तरफ से किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं की जा रही है, इसके साथ ही ये भी कहा है गया कि उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए अगर फर्जी तरीके से कास्टिंग के मामले में किसी भी शख्स का नाम सामने आएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सलमान खान की टीम ने किया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक फ्रॉड करने वालों को सलमान खान की टीम की तरफ से चेतावनी देने हुए प्रोडक्शन हाउस ने कहा, ‘अगर कोई भी पार्टी किसी भी अनधिकृत तरीके से मिस्टर खान या SKF के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ‘ सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले अब तक कई सारी फिल्में बन चुकी है। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ थी, जिसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. वहीं दूसरी तरफ अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फर्रे’ भी SKF ने बनाई थी।