अखिलेश यादव ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, 16 सीटों पर कैंडिडेट का एलान

Shivani Rathore
Published:

समाजवादी पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनावों के लिए 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में तीन उम्मीदवार यादव परिवार से ही हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले आरसीएल ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर मनोज यादव ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी सीजीएसटी की विजिलेंस टीम ने उनके यहां जांच की थी। इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी सीजीएसटी की विजिलेंस टीम ने उनके यहां जांच की थी। इनमें मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट दिया गया है। वर्त्तमान में भी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी से संसद हैं।

संभल से वर्तमान सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर अखिलेश ने एक बार फिर भरोसा जताया है। इसके अलावा लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा एवं फरुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य को टिकट दिया है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थीं. बीते दिनों ही यूपी में INDIA ब्लॉक के तहत सपा और रालोद का गठबंधन हुआ था।