लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें कौन कहा से लड़ेगा चुनाव

Deepak Meena
Published on:

Loksabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग की तरफ से अभी लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन देश में राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कई बड़े ऐलान करके वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाकर सेमीफाइनल तो जीत लिया लेकिन अभी लोकसभा चुनाव यानी फाइनल मुकाबला बाकी है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही समाजवादी पार्टी की तरफ से अपने 16 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इस सूची में सपा के वरिष्ठ नेताओं डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। ये सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी पुरानी सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। डिंपल यादव मैनपुरी से, धर्मेंद्र यादव बदायूं से और अक्षय यादव फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी की इस सूची से यह संकेत मिलता है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है, जो पार्टी के लिए वोट बैंक के रूप में काम करेंगे।

समाजवादी पार्टी की इस सूची में निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं:
संभल से शाफिकुर रहमान बर्क
फिरोजाबाद से अक्षय यादव
मैनपुरी से डिंपल यादव
एटा से देवेश शाक्य
बदायूं से धर्मेंद्र यादव
खीरी से उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा से आनंद भदौरिया
उन्नाव से अनु टंडन
लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर से राजारमपाल
बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा
बस्ती से राम प्रसाद चौधरी
गोरखपुर से काजल निषाद