मालदीव संसद में मारपीट के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की कुर्सी खतरे में पड़ गयी है। लोकल मीडिया के मुताबिक संसद में हंगामे के बाद दो पार्टियो ने 34 सांसद के समर्थन के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्त्तमान में मोहम्मद मुइज्जु की पार्टी इस वक़्त सत्ता में है। हालांकि, वो बहुमत के लिहाज से माइनोरिटी पार्टी है।
34 सांसदों के समर्थन के साथ अभी मालदीव में महाभियोग की तैयारी शुरू कर दी गयी है। आपको बता दें की मालदीव की संसद में कुल 87 सांसद हैं। बीते रविवार को संसद में कुछ नामों को लेकर भरी बेहेस हुई और देखते ही देखते बेहेस मार पीट में बदल गयी। इसके अगले दिन ही यानि की सोमवार को मालदीव में कुछ सांसद गुट महाभियोग की तैयारी में जुट गए।
सूत्रों की माने तो विपक्षी दाल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के पास संसद में बहुमत है। पार्टी ने महाभियोग के लिए सांसदों का लिखित समर्थन हासिल कर लिया है। इस योजना में MDP के पास कुल 34 सांसद समर्थन में हैं।