Indore News : लॉकडाउन के दौरान खुला रखने पर इंडियन स्टील का ऑफिस सील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 10, 2021

लॉकडाउन के दौरान भी ऑफिस खुला रखने पर इंडियन स्टील का ऑफिस किया सील


इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के बचाव के लिए शहर भर में सैनिटाइजेशन अभियान के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले संस्थानों एवं दुकानों पर सील करने की कार्रवाई की जा रही है।

जोन 11 जोनल अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शहर में लागू लॉकडाउन के दौरान जोन क्रमांक 11 के अंतर्गत साउथ साउथ तुकोगंज मैं इंडियन स्टील के ऑफिस एवं अकाउंट ऑफिस दोनों खुले पाए जाने के साथ ही ऑफिस में लगभग 40 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हुए पाए जाने एवं मास्क का उपयोग नहीं करते पाए जाने पर जोनल अधिकारी श्री भदोरिया द्वारा इंडियन स्टील साउथ तुकोगंज का ऑफिस एवं अकाउंट ऑफिस दोनों को सील करने की कार्यवाही की गई।