अलीबाबा के संस्थापक को महँगी पड़ी जिनपिंग की आलोचना, लगा 2.78 अरब डॉलर का जुर्माना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 10, 2021

चीनी सरकार ने जैक मा की कंपनी अलीबाबा के खिलाफ एकाधिकार विरोधी नियमों के उल्लंघन के मामले में कई तरह की पाबंदियां लगाने के बाद अब बड़ी कार्रवाई की है. चीन ने दिग्गज कंपनी अलीबाबा ग्रुप पर 2.78 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है. इसे अलीबाबा के खिलााफ हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलीबाबा ग्रुप ने न केवल एंटी-मोनोपोली नियमों का उल्लंघन किया है, साथ ही बाजार में अपनी साख का दुरुपयोग भी किया है. इसलिए कंपनी के खिलाफ 18 बिलियन युआन (2.75 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है.

अलीबाबा के संस्थापक को महँगी पड़ी जिनपिंग की आलोचना, लगा 2.78 अरब डॉलर का जुर्माना

जुर्माने की यह राशि 2019 में अलीबाबा द्वारा कमाए गए राजस्व के लगभग 4% के बराबर है. बता दें कि जैक मा ने पिछले साल सरकार की नीतियों की आलोचना की थी, तभी से वे चीनी सरकार के निशाने पर आ गए हैं, अलीबाबा की मुश्किलें बढ़नी पिछले साल दिसंबर से ही शुरू हो गई थी. जब चीन की सरकार अलीबाबा ग्रुप पर मोनोपोली यानी एकाधिकार के गलत इस्तेमाल को लेकर जांच के आदेश दे दिए थे.