लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने भेजा समन

Deepak Meena
Published:

Land For Job Scam : रेलवे में लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 9 फरवरी को पेशी पर बुलाया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, हृदयानंद चौधरी और दो कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है।

कोर्ट ने व्यवसायी अमित कात्याल के खिलाफ भी प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। कात्याल फिलहाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में आरोप है कि तत्कालीन रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली थी। देश में यूपीए की सरकार थी तब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे।

सीबीआई की ओर से दर्ज केस के मुताबिक, रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के लिए पहले सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया फिर उनसे जमीन ट्रांसफर करवाने के बाद उनकी नौकरी पक्की कर दी गई।