रामलला के आंदोलन में प्रखर रहे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा बयान दिया है। गोंडा पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की बारी है।अपने बयान में उन्होनें कहा कि अयोध्या की तर्ज पर काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा।
प्रवीण तोगड़िया ने राममंदिर आंदोलन का जिक्र किया और कहा कि अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद भगवान राम वापस लौटे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या का संघर्ष हिंदुओं की विजय और राम मंदिर विजय का स्मारक है। उन्होंने कहा कि कल कई वर्षों बाद लाठी गोली खाने वाले करसेवक आए थे और कारसेवकों से अयोध्या की सारी गलियां भर गई थीं। मैंने भी भगवान रामलला का दर्शन कर धन्यवाद किया।
कारसेवा के दौरान की यादें ताजा करते हुए तोगड़िया ने कहा कि 7 अक्टूबर 1984 को सरयू के तट पर हाथ में जल लेकर हमने मंदिर बनाने का संकल्प किया था। और एक बार फिर हमने सरयू मैया के तट पर जल लेकर हमने मथुरा और काशी लेने का संकल्प लिया है। पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में लेने के सवाल पर भी उन्होंने टिप्पणी की। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत के पास राजनाथ सिंह जैसे बहादुर सेनापति हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत में मिल जाएगा।
आपको बता दें अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले तोगड़िया कुछ समय से मीडिया के लाइफ लाइन से गायब है। हालांकि इससे पहले ही ज्ञानव्यापी मस्जिद पर एएसआई ने जांच की रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी है । योगी सरकार इस मामले पर तेजी लाने के लिए जोरों से लगी है ।