प्रेमिका से शादी करने के लिए प्रेमी ने किया ये कारनामा, शोले के वीरू से हुआ इंस्पायर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 10, 2021

आपने पहले भी ऐसे कई किस्से सुने होंगे जिसमे कोई आम शख्श किसी हिंदी फिल्म से प्रभावित होकर फिल्म के किसी सीन को अपने असल जिंदगी में उतार लिया हो, ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे है जिसमे बिहार के एक छोटे से गांव के शख्श ने अपनी प्रेमिका के लिए साड़ी हदे पार कर दी और मशहूर हिंदी फिल्म शोले जा रियल लाइफ रोल किया।

प्रेमिका से शादी करने के लिए प्रेमी ने किया ये कारनामा, शोले के वीरू से हुआ इंस्पायर

बता दें कि यह घटना बिहार के एक आशिक़ ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए शोले फिल्म को वो मशहूर रोल जो एक्टर धर्मेंद्र ने किया था, उन्होंने फिल्म शोले में हेमामालिनी यानि कि बसंती के लिए वीरू के किरदार में पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने वाला वो सीन इस प्रेमी ने आज असल जिंदगी में कर दिया, यह युवक इस फिल्म से इतना ज़्यादा इंस्पायर हुआ कि पुरे 12 घंटे यानि की रात की 8 से सुबह की 8 बजे तक पानी की टंकी पर चढ़ा रहा।प्रेमिका से शादी करने के लिए प्रेमी ने किया ये कारनामा, शोले के वीरू से हुआ इंस्पायर
बिहार के सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल के अस्पताल के पास बनी पानी की टंकी पर यह युवक चढ़कर अपनी प्रेमिका से शादी कराने की मांग करने लगा इतना ही नही इस युवक ने यह नाटक करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ दिया, और इस युवक का नाम प्रशांत बताया जा रहा है, लोगों की माने तो प्रशांत के लड़की से प्यार करता है और दोनों लड़का लड़की राज़ी है लेकिन लड़की के पिता की नामंजूरी के कारण प्रशांत ने यह रास्ता अपनाया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इक्क्ठा हो गई और अंत में जिला प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे सुबह 8 बजे पानी टंकी से नीचे उतारा।