इंदौर में 29 जनवरी से टेनिस टूर्नामेंट, पहली बार 20 देशों की टॉप महिला खिलाड़ी दिखाएगी अपना जलवा

Shivani Rathore
Published:
इंदौर में 29 जनवरी से टेनिस टूर्नामेंट, पहली बार 20 देशों की टॉप महिला खिलाड़ी दिखाएगी अपना जलवा

Tennis Tournament: स्वच्छ शहरों में नंबर वन पर शामिल शहर इंदौर एक बार फिर कुछ नया करने जा रहा है. जी हां, आपको बता दे कि इंदौर शहर में पहली बार 20 देशों की टॉप महिला खिलाड़ी शिरकत करने जा रही है। इंदौर में पहली बार आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट को भारतीय टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित ITF वल्र्ड टेनिस टूर महिला डब्ल्यू-50 टेनिस टूर्नामेंट 29 जनवरी से इंदौर टेनिस क्लब में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि इंदौर में लगातार अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं और पहले भी किए जा चुके है। इसी कड़ी में एक और विशाल आयोजन इंदौर में टेनिस टूर्नामेंट को लेकर किया जा रहा है, जो 29 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले 28 व 29 जनवरी को खेले जाएंगे, जिसमें देश-विदेश की टॉप महिला खिलाड़ी शामिल होंगी।

टूर्नामेंट में भाग लेंगे ये देश

आपको बता दे कि इस विशाल टूर्नामेंट में भारत के अलावा लातवीया, जापान, फिनलैंड, फ्रांस, उज्बेकिस्तान, स्लोवाकिया, रोमानिया, सर्बिया, हंगरी, ग्रेट ब्रिटेन, कजागिस्तान, जर्मनी, नीदरलैंड्स, चाइनिज ताईपे, ग्रीस, स्लोवेनिया, डेनमार्क की महिला खिलाड़ी इंदौर की स्वच्छ जमीं पर अपना कमाल दिखाएंगी।

सबसे बड़ा महिला टेनिस टूर्नामेंट

ये टूर्नामेंट अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जा रहा है। इंदौर में इससे पहले पुरुषों का टूर्नामेंट हुआ 25 हजार डालर इनामी राशि वाला टूर्नामेंट खेला गया था। इस टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।