‘राममंदिर’ पर PM मोदी का मंत्रियों को सुझाव, इतने दिनों तक ना जाएं अयोध्या, बताई बड़ी वजह

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 25, 2024

अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो चुके है। आम लोगों के लिए रामलला का पट खुलने के बाद भारी संख्या में भक्त पहुंचने लगें है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था संभालने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को फिलहाल अयोध्या राम मंदिर जाने से परहेज करने की सलाह दी है.

दरअसल पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और हाल ही में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की। पीएम ने सुझाव दिया कि भारी भीड़ के कारण और प्रोटोकॉल वाले वीआईपी की वजह से जनता परेशान होगी। इस असुविधा को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या की अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, कैबिनेट बैठक की शुरुआत में ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट की ओर से सफल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीएम मोदी भावुक दिखाई दिए। उनके साथ.साथ कैबिनेट के सभी साथी भी भावुक नजर आए।

गौरतलब है 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक बात कही थी । पीएम मोदी ने राम लला को संबोधित करते हुए कहा कि राम आस्था भी है राम आधार भी है। राम लला के विराजमान होने पर देश के विकाश की बात कही थी । इससे पहले 11 दिनो तक अनसन कर तप किया था । इस दौरान वो अन्न का सेवन नही करते थे साथ ही जमीन पर शयन करते थे ।