Ram Mandir : ‘रामलला’ के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़, पहले दिन आंकड़ा 3 लाख के पार

Shivani Rathore
Published on:

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब आम भक्तों के लिए भगवान राम के मंदिर के पट दर्शन के लिए खोले गए तो पहले ही रामलला के मंदिर परिसर में लाखों श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. भीड़ को देख पुलिसकर्मियों की आँखे खुली की खुली रह गई, कि आखिरकार इतनी भीड़ पहले दिन ही कैसे? जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी कि अयोध्या में रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या पहले दिन ही लगभग 3 लाख के पार हो गई.

इतना ही नहीं राम भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि दर्शन करने पहुंचे भक्त सुरक्षा नियम तोड़ते हुए मंदिर परिसर में घुस गए. तो कई शृद्धालुओं ने धक्का-मुक्की करते हुए दर्शन करने का प्रयास किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसा न करे और कुछ दिन भीड़ के चलते मंदिर में जाने से परहेज करे.

गौरतलब है बीते दिन हुए प्राण प्रतिष्ठा में 7000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. राम मंदिर करोड़ों रामभक्तों की आस्था का प्रतीक है. मंदिर में भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसे मैसूर के शिल्पकार अरुण योगीराज में तैयार किया है. मूर्ति में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों, भगवान हनुमान जैसे हिंदू देवताओं और अन्य प्रमुख हिंदू धार्मिक प्रतीकों की नक्काशी भी शामिल है.

रामलला की मूर्ति की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर के मंदिरों को रोशनी से सजाया गया. आसमान पटाखों की चमक से दीपावली की तरह जगमगा उठा. देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों ने आतिशबाजी के साथ इसका जश्न मनाया. रामलला के स्वागत के लिए लोग घरों में दीप जलाकर पूजा अर्चन किया.