इंदौर। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देशभर से कई विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया था। इनमें पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद रहीं सुमित्रा महाजन भी शामिल थीं। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताई से भी मुलाकात हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ताई से उनके हाल-चाल पूछे। ताई ने मुस्कुराकर और दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ताई को आशीर्वाद दिया और कहा कि मैं आपके आशीर्वाद से ही आज यहां खड़ा हूं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मालवा-निमाड़ से भी 169 लोगों को आमंत्रित किया गया था। इनमें क्रिकेट कॉमेंट्रेटर सुशील दोशी, विनोद अग्रवाल, आंबेडकर स्मारक संस्थान के राजेश वानखेड़े आदि शामिल थे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले लोगों ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के मंदिर का निर्माण एक लंबे समय से चल रहा था और आज यह सपना पूरा हो गया है। यह समारोह पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों की छतों से और मंदिरों से भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आज अभिजीत मुहूर्त यानी दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट के बीच अयोध्या के नए मंदिर में भगवान की प्राण -प्रतिष्ठा की गई। रामलला की मूर्ति बेहद ही खूबसूरत है। इस मूर्ति में रामलला माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में दिख रहे हैं। राम लला के चेहरे पर भक्तों का मन मोह लेने वाली मुस्कान दिखाई दे रही है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के विद्वानों और शीर्ष ज्योतिषियों से इसका शुभ मुहूर्त निकलवाया गया था।