Assembly Election: बंगाल में रुका मतदान, लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हुआ पथराव

Mohit
Updated on:

देश के तीन राज्यों- असम, तमिलनाडु, केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश – पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब वहां मतगणना का इंतजार है. वहीं पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.

LIVE:

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी फोन पर चुनाव आयोग के एक अधिकारी से बात करते हुए कहते हैं कि हुगली के पोलिंग बूथ नंबर 6 पर स्थानीय लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया था. उन्होंने यह भी कहा है कि पत्रकारों पर भी हमला किया गया है और मांग की गई है कि अतिरिक्त बल यहाँ भेजे जाएं.

उत्तर विधानसभा के 93 और 94 नंबर बूथ पर वोटिंग पिछले ढाई से तीन घंटो से रुकी हुई है. बीजेपी का आरोप कि प्रीसाईडिंग अफसर चुनाव स्लो करा रहे हैं  तो वही टीएमसी एजेंट का भी कहना है कि ढाई घंटे से ज्यादा हो गया वोटिंग बंद है इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. कई महिलाओं और पुरूष से बात की है. जिनका कहना है कि सुबह से लाइन में खड़े है तीन घंटे से ज्यादा समय हो गया लाइन आगे नही बढ़ रहा है. सर दर्द हो रहा है. धूप तेज है. प्यास लग रही है. पैरामिलिट्री फ़ोर्स लोगो को शांत करवा रहे है. लोग परेशान है.

वहीं टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि “सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर, भाजपा के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. TMC चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है. हमने उसकी तस्वीर सब जगह वितरित की जिसके बाद पता चला कि मृतक आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था.’ गौरतलब है कि युवा लीग के सदस्य मंसूर (22) की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी.