Ayodhya LIVE Updates: मंदिर वहीं बना जहां बनाने का संकल्प लिया, 500 सालों बाद मन भावुक है- योगी आदित्यनाथ

Shivani Rathore
Published:
Ayodhya LIVE Updates: मंदिर वहीं बना जहां बनाने का संकल्प लिया, 500 सालों बाद मन भावुक है- योगी आदित्यनाथ

Ram Mandir Ayodhya Live: अयोध्या में ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामोत्सव के मौके पर देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत का हर नगर और ग्राम अयोध्या धाम है। रोम-रोम में राम रमे हैं और पूरा देश राममय है। आज हर रामभक्त के हृदय में उल्लास है। दर्जनों पीढ़ियां प्रतीक्षा में साकेत धाम में लीन हो गई।

राम मंदिर ऐसा प्रकरण है, जहां के बहुसंख्यक समाज ने अपनी जमीन पर अपने आराध्य के लिए संघर्ष किया है। अब आस्थावानों के त्याग और तप को संपूर्णता मिली है। उन्होंने संकल्प और साधना की सिद्धि के साथ संकल्प की पूर्णता के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिल्पी अरुण योगीराज की तारीफ भी की।