RAM MANDIR LIVE : पीएम मोदी ने आखिरकार आज देशवासियों का सपना सच कर दिखाया है। इसी लिए देश की जनता नारा लगाती है ‘देश का पीएम कैसा हो? पीएम मोदी जैसा हो। तो वाकई यह नारा सच्चाई का प्रतीक है। आज हिन्दू वासियों के लिए बड़ा गर्व भरा दिन है। आज पूरा देश ख़ुशी के साथ राम के आगमन का जश्न बड़े ही धूमधाम से मना रहा है।
#WATCH | PM Narendra Modi takes blessings from 'sadhus' at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya.
#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/rgVHDQzIAi
— ANI (@ANI) January 22, 2024
आपको बता दे कि प्राण प्रतिष्ठान के साथ ही आज रामलला अयोध्या में विराजित हो चुके है। देश के पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्राण प्रतिष्ठा के समापन के बाद पीएम मोदी ने सभी संतों का पैर छू कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वासुदेवाचार्य ने पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को सोने की अंगूठी भेंट कर आशीर्वाद दिया।