Ayodhya Ram Mandir LIVE: हाथ में छत्र लिए मोदी पहुंचे गर्भगृह, पूजा जारी, बोले- दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना बड़ा सौभाग्य

Shivani Rathore
Published on:

Ayodhya Ram Mandir LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के पांच मंडपों को पार करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर लिया है। हाथ में छत्र लिए पीएम मोदी गर्भगृह पहुंचे और पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया है. बस कुछ ही देर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो जाएगी, जिसका मुहूर्त मात्र 84 सेकेण्ड का है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत, आनंदीबेन पटेल सभी मौजूद है.

वहीं पीएम मोदी को आचार्य सुनील शास्त्री ने पूजा से पहले संकल्प कराया। संकल्प दिलाने वाले आचार्य काशी से अयोध्या आए हुए हैं। बता दे कि दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पीएम मोदी विग्रह की आंखों पर बंधी पट्टी खोलेंगे इसी के साथ पूरा देश रामलला के दर्शन कर पाएगा।

जानकारी के अनुसार गर्भगृह और शिखर की पूजा संपन्न हो चुकी है, जिसके बाद पीएम ने पुरानी प्रतिमा की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी के साथ-साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी पूजा पाठ किया। बताया जा रहा है कि आचार्य मंत्रोच्चार के बीच संकल्प करा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है.